बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत रसिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर आमसभा की बैठक की गई। आमसभा में पंचायत के मुखिया सुकुमार सिन्हा, महिला पर्यवेक्षिका जुली कुमारी, वार्ड सदस्या तंजीमा खातून आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं आमसभा में ग्रामीणों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें उक्त वार्ड से मात्र एक आवेदिका अखतरुन निशां से चयन हेतु आवेदन प्राप्त किया। चयन प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व महिला पर्यवेक्षिका जुली कुमारी ने चयन हेतु विभागीय दिशा निर्देश को पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया,जिसके बाद प्राप्त आवेदन तथा संलग्न प्रमाणपत्रों के आधार पर अखतरुन निसा पति सहाबुद्दीन ग्राम बाँसबाड़ी रसिया का चयन कर लिया गया। चयन के उपरांत मौके पर ही आवेदिका को चयन पत्र प्रदान कर दिया गया। वहीं आमसभा में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका जुली कुमारी ने बताया कि रसिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन हेतु बाँसबाड़ी में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें एकमात्र आवेदिका अखतरुन निशां का चयन सेविका के रूप में किया गया है।साथ ही आवेदिका को आमसभा में ही चयन पत्र दे दिया गया।