बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को प्रखंड के 33 टीकाकरण केंद्रों में दो दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान में पात्र लाभार्थियों को कोविड19 की डोज दी गई। इस दौरान प्रखंड के सभी पंचायतों तथा नगर पंचायत ठाकुरगंज में दो व नगर पंचायत पौआखाली में लगे एक शिविर में महा टीकाकरण अभियान की सूचना मिलते ही सभी शिविरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर पात्र लोगों की भीड़ लगी रही। प्रखंड से वैक्सीन का स्टॉक सभी शिविरों पर पहुंचने के बाद टीका लगवाने पहुंचे लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। प्रखंड के नेपाल राष्ट्र व पश्चिम बंगाल राज्य सीमा तथा पोठिया व बहादुरगंज प्रखंड सीमा से सटे सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों में लगे शिविर में पात्र लोगों को टीके का पहला एवं दूसरा डोज लगाया गया। नेंगराडुब्बा गांव में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी बताते हैं कि बताया कि विभाग के द्वारा आबंटित कराए गए वैक्सीन के अनुसार पात्र व योग्य लाभार्थियों को कोविड 19 टीके का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। वहीं कई वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन समाप्त हो जाने के बाद आबंटित डोज से अधिक लोगों के शिविर में पहुँचने पर इन्हें अगले दिन मंगलवार को लगने वाले वैक्सीनेशन शिविर में आकर टीका लगवाने का आश्वासन देकर वापस घर भेजा गया। इस महा टीकाकरण अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने प्रखंड में लगे शिविरों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 का पहला अथवा दूसरा डोज देने में हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया। वहीं कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार व प्रखंड मुल्यांकन व पीएचसी के डाटा ऑपरेटर अमित कुमार, अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने कंट्राल रुम में तथा सेंटरों पर एएनएम व डाटा ऑपरेटरों ने पुरे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।