बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज
प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी के धंधे के खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बस पड़ाव के समीप से अवैध लॉटरी व नगद रुपए के साथ दो धंधेबाज को दबोचने में कामयाबी पाई। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि रविवार लगभग चार बजे सूचना मिली कि कुछ अवैध लाटरी धंधेबाज बस पड़ाव के समीप लॉटरी बेच रहे हैं। जिसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में एक टीम उदय सिंह सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) व जवानों की गठित कर संदिग्ध जगह पर धावा बोला गया। सर्च करने में मौके पर दोनों आरोपियों के पास से 1920 पीस अवैध लॉटरी के साथ साढे पांच हजार रुपए बरामद किये गये है। आरोपियो ने पूछताछ में अपना नाम मो० आलम (उम्र 38 वर्ष ) ग्राम:- वशीरनगर व दूसरे ने प्रकाश चौधरी (उम्र 36 वर्ष ) ग्राम:- सागडाला बताया है। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि दोनों पर प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ली हैं। गिरफ्तार दोनों कारोबारी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा ताकि न्यायिक हिरासत में भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि इस धंधा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी कई कारोबारी गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। भविष्य में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।