शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंन।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के ठाकुरगंज प्रखंड के अष्टम चरण के शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति के उपरांत सभी पीसीसी मजिस्ट्रेट अपने अपने संबद्ध बूथ के ईवीएम और बैलेट बॉक्स के साथ स्ट्रॉन्ग रूम ,बाजार समिति में सभी सामग्री जमा करने हेतु पहुंचना प्रारंभ किए। सभी 300 बूथ पर संध्या 5 बजे से मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद पोल्ड ईवीएम के साथ कलेक्टिंग पार्टी संबद्ध मतदान केंद्र से रवाना हुए। बूथ संख्या 169,166 पर लंबी कतार होने के कारण काफी देर तक मतदान चलता रहा।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अष्टम चरण ठाकुरगंज प्रखंड में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के उपरांत मत प्रतिशत(अनंतिम) निम्न प्रकार है-
पुरुष 68.9% लगभग
महिला 82.07% लगभग
कुल 75.80% प्रतिशत लगभग
नोट – नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़े है,आंकड़े में परिवर्तन हो सकते है।