बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बुधवार को नगर स्थित क्लब मैदान ठाकुरगंज में चल रहे ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भद्रपुर एलेवन नेपाल बनाम मारुति टी स्टेट पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भद्रपुर एलेवन नेवाल की टीम ने मारुति टी स्टेट पश्चिम बंगाल की टीम को बुरी तरह 9- 1 से रौंदते हुए फाईनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पूरे मैच के दौरान नेपाल टीम के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। छोटे छोटे पास के माध्यम से एक के बाद एक गोल करते हुए भद्रपुर की टीम 9 गोल करने में सफल रही वही मारुति टी स्टेट मात्र एक ही गोल करने में सफल रहा,मैच में दर्शकों की भाड़ी भीड़ देखने को मिली, कल का दूसरा सेमीफाइनल कटिहार वर्सेस इश्लामपुर के बीच होगा।उसके विजेता टीम के साथ फाईनल मैच भद्रपुर एलेवन भद्रपुर की टीम 2 अक्टूबर को होगा। वहीं इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली सिंह थे। मैच में भद्रपुर की टीम की ओर से तीन गोल दागने वाले 9 नम्बर के खिलाड़ी रमन तमांग को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया। मैच के दौरान रेफरी की भूमिका मो हसीब ने जबकि लाइंस मेन में नकुल चन्द सिंह व मो हमीद एवम फोर्थ अंपायर में संजय कुमार सिन्हा ने निभाया। कमेंटेटर के रूप में जयदीप बनर्जी, राजा दत्ता एवं सुलिप्टो कुंडू ने की। ठाकुरगंज क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31000 रुपये तथा उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 21000 रुपये का ईनामी राशि रखी गई है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष बाबुल डे, मुख्य संरक्षक सुब्रतो लाहिरी, संयोजक सुभाष दास, अजय कुमार राय, सिलास हांसदा, अयन चौधरी, नवीन चौधरी, विशाल रॉय, गौरव यादव, आशीष आचार्य, कन्हैया ठाकुर आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।