राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
रविवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज अवस्थित भातढाला पार्क परिसर में कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु की 132 वीं जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020-21 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फौदार बस्ती के आयुष को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयुष को यह सम्मान ठाकुरगंज सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान एवं थानाध्यक्ष मोहन कुमार के कर कमलों द्वारा दिया गया। सम्मान समारोह में भाग लेने आयुष की माँ भी आयी और बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश दिखायी दी।
आयुष के चाचा श्री पंकज महतो ने सारस न्यूज़ से बातचीत में बताया की, आयुष पढाई के प्रति शुरू से लगनशील था और परिवार में सबको उम्मीद थी की वह आगे अच्छा करेगा। पंकज महतो स्वयं नवोदय के छात्र रह चुके हैं, इसीलिए आयुष के उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित हैं और आयुष के नवोदय में पास करने से सबलोग बहुत खुश हैं।
