बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
गुरूवार को अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327ई जिलेबियामोड़ के समीप अज्ञात बाइक सवार चालक ने एक पांच वर्षीय को ठोकर मारते हुए फरार हो गया। घटना के सबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरूवार को एनएच 327 ई पर पांच वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पार कर रही थी। अचानक दूसरी दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक चालक सवार बच्ची को ठोकर मारते हुए फरार हो गया। जब तक लोगो को घटना की जानकारी मिली तब तक बाइक सवार काफी दूर निकल गया था। स्थानीय लोगो के सहयोग बच्ची को ठाकुरगंज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सा में तैनात चिकित्सक अखलाकुर रहमान ने बताया कि बच्ची का नाम पूनम कुमारी (5 वर्ष ) पिता भीगीलाल साकिन लोहागाड़ा है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतू बच्ची को किशनगंज रेफर किया गया है। बच्ची के पेट पर बाइक का दोनो चक्का चढने के कारण पेट में काफी चोटे आई थी। वहीं घटना के संबंध में ठाकुरगंज पुलिस को अभी तक पीड़ित परिवार द्वारा कोई सूचना नही दी गई है।
