बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गुरूवार (22-JUL-2021) के दोपहर करीब 01 बजे ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालेश्वर फार्म के समीप अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये।उक्त सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत ठाकुरगंज पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को एक पिकअप वाहन से पीएचसी ठाकुरगंज पहुंचाया। घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थीति को देखते हुए चिकित्सकों ने तुरंत किशनगंज रेफर कर दिया है। उपचार के दौरान पश्चिम चंपारण के निवासी घायल विवेक कुमार (उम्र 20 वर्ष ) ने बताया कि वह अपने दोस्त बादल कुमार (उम्र 19 वर्ष) के साथ अपने बाइक से सिलीगुड़ी से पटना एनएच 327 ई के रास्ते से जा रहा था कि दूसरी ओर से बाखोटोली (ठाकुरगंज) निवासी रेहान (उम्र 18 वर्ष ) अपनी बाइक से ठाकुरगंज बाजार की ओर से जा रहा था। एनएच 327 ई बालेश्वर फार्म के समीप अचानक ट्रक आने से उससे बचने के दौरान दोनो बाइको की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे तीनो बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगो की नजर घायलो पर पड़ते ही इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को देते हुए एक पिकअप के सहारे ठाकुरगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज रेफर किया गया है। घायल युवकों के पांव,हाथ और सर पर गंभीर चोट आने के कारण स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ठाकुरगंज पुलिस क्षतिग्रस्त बाइको को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
