बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बुधवार को प्रखंड ठाकुरगंज के कई गांव में विहान संस्था द्वारा बाल मजदूरी के विमुक्त किए गए परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया इस संबंध में विहान संस्था, किशनगंज के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व में विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इन गरीब परिवारों को कंबल देकर ठंड से थोड़ी राहत दी जा रही है। मजदूर वर्ग के लोग जो दिन-रात मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं, उनके साथ मुश्किल घड़ी में हम सबों को खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने समाज के सक्षम व्यक्तियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे भी गरीबों के मदद के लिए आगे आए। कड़ाके की इस ठंड में अपने आसपास में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान विहान संस्था के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रणधीर कुमार एवं मुजाहिद आलम भी मौजूद थे।