बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को संध्या करीब 04 बजे बेसरबाटी पंचायत के चुरली हाट में अवस्थित राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में घास काटने के दौरान बिजली तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान चुरली कॉलोनी के सिकंदर सदा पिता महादेव सदा उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस बावत थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने बताया कि मृतक सिकन्दर सदा घास काटने राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर गया था। घास काटने के दौरान एक वृक्ष से सट गया जो वृक्ष 11 केवीए तार से सटा हुआ था। बिजली की चपेट में आने से 24 वर्षीय सिकंदर सदा की मौत हो गई हैं। उन्होंने बताया कि मृतक की पोस्टपार्टम के लिए सारी प्रक्रिया पुरी कर किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया हैं। वहीं युवक की आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चुरली कॉलोनी गांव समेत आसपास के गांव क्षेत्र में युवक की असामायिक मृत्यु पर शोक का माहौल व्याप्त है।