Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीएसएफ 17वीं बटालियन के बिनंदपुर बीओपी में सिविक एक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीआईजी सी०डी० अग्रवाल रहे मौजूद।

सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।

सीमा सुरक्षा बल किशनगंज सेक्टर अंतर्गत 17वीं बटालियन बीएसएफ के बिनंदपुर बीओपी में एक सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशनगंज सेक्टर के डीआईजी सी० डी० अग्रवाल के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान 17वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट अजीत कुमार बीएसएफ के अधिकारीगण एवं बीओपी बिनंदपुर के आसपास के गांव के ग्रामीण लोग कार्यक्रम में उपस्थित थें। कार्यक्रम के दौरान स्टेशनरी सामग्री, खेल सामग्री, फर्नीचर, सिलाई मशीन व आरओ प्लांट वितरित किया गया। इस अवसर पर 17वीं बटालियन बीएसएफ की विभिन्न बीओपी में प्लंबरिंग, कारपेंटर और वेल्डिंग के प्रशिक्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास व बेसिक कंप्यूटर कोर्स प्रोग्राम भी शुरू किया गया।

साथ ही उपरोक्त सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए बीओपी बिनंदपुर में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया और उनके बीच निःशुल्क जांच व दवाईयों का वितरण किया गया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे सिविक एक्शन कार्यक्रमों के तहत आवश्यक वस्तुएं प्रदान करके सीमावर्ती आबादी की सहायता भी करते रहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!