बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कोविड 19 टीकाकरण में तेज़ी लाने के उद्देश्य से ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने पौआखाली का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने पौआखाली पंचायत भवन में टीकाकरण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत बीडीओ श्रीराम पासवान ने स्थानीय नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तुरंत पौआखाली पंचायत भवन में कोविड 19 टीकाकरण शिविर लगाने का निर्देश दिया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 40 लोगों ने कोविड का टीका लिया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू के पहल पर पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित पंचायत के ग्रामीण इलाके के लोगों ने पंचायत भवन परिसर पहुंचकर टीका लगवाया। टीकाकरण से पूर्व सभी लोगों का कोविड जांच भी किया गया। वहीं कोविड टीकाकरण के बारे में बताते हुए ठाकुरगंज बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक में इलाके में टीकाकरण कार्य मे तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाज के प्रबुद्ध लोग अपने आसपास स्वयं भी टीका ले एवं अन्य को भी टीका के लिए प्रेरित करें,तभी इस खतरनाक महामारी से हमसभी की सुरक्षा हो सकती है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने बताया कि लोग टीकाकरण में कोताही नही बरते। खासकर सम्बन्धित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध जनों से भी अपील है कि इस मुहिम में अग्रणी भूमिका निभाएं,तभी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय पाई जा सकती है। बैठक में मुखिया जारदीश आलम,उप मुखिया फरमान अली,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार उर्फ मंटू, पैक्स चैयरमेन वसीम अकरम,वार्ड सदस्य जमेरुल इस्लाम, अब्दुल कैय्यूम आदि सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।