विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगाँव पंचायत के ग्राम कचहरी के न्याय पीठ ने न्यायालय में दर्ज दो अलग-अलग मामले का आपसी समझौता कराया। ग्राम कचहरी न्यायालय ने शनिवार को वादी एवं प्रतिवादी पक्षों की दलील सुनते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए मामले का निष्पादन किया।
* वादी गोपाल घोष एवं प्रतिवादी दिनेश के बीच पैसों का लेन-देन को लेकर विवाद था।
* जबकि दूसरे मामले में शिबू गौड़ एवं नंद किशोर गुप्ता के बीच जमीन संबंधित विवाद चल रहा था।
ग्राम कचहरी न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को न्यायालय बुलाया और दोनों की दलील सुनने के बाद दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से समझौता करा दिया गया। वहीं कुछ मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि दी गई। इस मौके पर ग्राम कचहरी न्याय पीठ के अध्यक्ष, न्याय मित्र रजनी देवी, न्याय पीठ के सदस्य स उपसरपंच जय झा, पंच दिवाकर गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे। भातगाँव पंचायत में ग्राम कचहरी के द्वारा पंचायत के छोटे-छोटे मामले का निष्पादन ग्राम कचहरी के द्वारा किए जाने से आम लोगों को राहत मिल रही है साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम पंचायत राज के सपने भी साकार होते दिख रही है।