Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भातगाँव बॉर्डर पर एसएसबी ने करीब 03 लाख भारतीय रुपया के साथ दो नेपाली नागरिक को लिया हिरासत में

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।

एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगाँव नाका पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने करीब तीन लाख नकद भारतीय रुपया के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर रुपया को जप्त किया है। यह कार्रवाही सोमवार की संध्या करीब 06 बजे रुपया लेकर भारत से नेपाल जाने के क्रम में हुई है। एसएसबी द्वारा जानकारी मिली कि दोनों के पास से नेपाल जाने के क्रम में 02 लाख 99 हजार 05 सौ रुपया जाँच के दौरान बरामद हुआ है। जिसके बाद उक्त राशि के साथ दोनों को गलगलिया कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं कस्टम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी द्वारा सुपुर्द राशि को जप्त कर हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति को कस्टम कार्यालय में लिखित बयान के उपरांत बुधवार की सुबह छोड़ दिया गया।

कस्टम कार्यालय में हुई पूछ-ताछ में दोनों सगे भाई ने बताया कि वो नेपाल के झापा जिला अंतर्गत घैलाडूबा के निवासी हैं, और यह रुपया कटिहार आजम नगर स्थित अपने मामा से कर्ज लेकर अपने घर जा रहे थे। दोनों ने बताया कि हम मजदूर आदमी हैं, हमें बिल्कुल भी नही मालूम था कि 25 हजार रुपया से ज्यादा लेकर सीमा पार नही कर सकते। जब उनसे इस कर्ज लेने के कारणों के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम कोविड के कारण आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं और नेपाल से किसी एजेंट के माध्यम से कुवैत एवं कतर रोजगार के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। विदेश जाने के लिए हम दोनों भाइयों को तीन लाख रुपये की आवश्यकता थी, जिससे हम अपने मामा से एक वर्ष के लिए कर्ज लिए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!