Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भातडाला पार्क के हस्तांतरण की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने पहुंचे वन अधिकारी

Jul 15, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़।

नगर निकाय ठाकुरगंज में अवस्थित भातडाला पार्क को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरण की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर निकायों पार्क का ब्योरा एकत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में भातडाला पार्क को जल्द पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किये जाने के लिए विभाग के वन प्रमंडल पदाधिकारी अररिया नरेश प्रसाद व वनों के क्षेत्र अधिकारी उमानाथ दुबे अपने वन कर्मियों के साथ भातडाला पार्क पहुंच कर मुआयना किया। इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया नरेश प्रसाद ने अपने वन अधिकारी व कर्मियों को जल्द वृक्षों का पूर्ण आंकड़े के साथ साथ पार्क में मौजूद चीजों को कलमबद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर पार्क को हस्तांतरण के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही हैं। सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत पार्क को अनुरक्षण व रखरखाव कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी नगर निकाय के पार्कों को हस्तातंरण करने का निर्णय 2 फरवरी 2021 को हुई, ओर यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। जिसकी सूचना नगर पंचायत ठाकुरगंज को भी दी गई थी। इस संबंध में विभाग के निर्देश के आलोक में नगर पंचायत ठाकुरगंज के भातडाला पोखर को हस्तांतरित के लिए वन प्रमंडल अररिया से पत्राचार किया गया, जिस पर वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पार्क का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि निकायों के पास स्टाफ की कमी है और बागवानी विशेषज्ञ आदि कर्मी की विशेषज्ञता भी नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर भातडाला पार्क का रखरखाव के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग इनका बेहतर प्रबंधन कर पार्क को लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाए, इसके लिए नगर प्रशासन हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगी। इस दौरान वन कर्मी बबलू कुमार, नगर पंचायत कर्मी हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!