सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड में स्थित 191 मतदान केंद्रों पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सुमित कुमार एवं मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू ने मोहगनी प्रजाति के पौधे का वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित मतदान केंद्र के बुथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) की ओर से कम से कम एक वृक्ष लगाए जाने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने व रोकने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है। हम अपने जीवन में जितना वृक्ष लगाएंगे, हम उतना ही विश्व का कल्याण करेंगे।

पीओ (मनरेगा) सुशील कुमार सिद्धू ने कहा कि लोग दौड़ती-भागती जिन्दगी में पर्यावरण और इसके महत्त्व को अनदेखा कर रहे हैं। जबकि प्रकृति ही जीवन का सबसे बड़ा आधार है। इसके संरक्षण के लिए हर किसी को आगे आकर इसके लिए काम करना होगा क्योंकि हरा-भरा पर्यावरण ही हमारे जीवन और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस दौरान प्रखंड कर्मी दिलीप कुमार, अंचल गार्ड व अन्य कर्मी मौजूद थे।
