Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भोगडावर पंचायत में बिहार दिवस और विश्व जल दिवस मनाया गया

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत के हटखोला गांव में बिहार दिवस के अवसर पर बिहार दिवस और विश्व जल दिवस मनाया गया। अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश ने जल जीवन हरियाली के साथ लाल रिबन काटकर एवं वृक्षारोपण कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण पंचायत में नाटक, जल एवं जंगल बचाओ और परियोजना कर्मचारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा आपदा तैयारी, एलसीडी प्रोजेक्टर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने कहा प्रत्येक लोगों को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और इसकी रक्षा भी स्वयं करनी चाहिए। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबों का कर्तव्य है। कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण जल जीवन की थीम के साथ ड्रॉप आउट किशोरों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता थी। कार्यक्रम के बाद 110 फल पौधे और क्रिकेट सेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसएसबी अधिकारियों व जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग एवं वृक्षारोपण किए।

सुभाष दास, रेफा सोरेन, सैमुअल हसदा,लुकास सोरेन, तनवीर नौसाद, जोयोती बानिक, सरवत जहां, प्रकाश दास, महिनूर बेगम, अनीता सिंह, वार्ड सदस्य श्यामा देवी, पंच सदस्य-तैमूना खातून, मोनोज सिंह, परमानंद सिंह, बहाबानंद सिंह, महादेव सिंह, हीरालाल सिंह इत्यादि लोगों मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!