बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। नवगठित नगर पंचायत पौआखाली में शुक्रवार को नगर प्रशासन द्वारा मच्छरों की समस्या से निजात पाने को लेकर फॉगिंग कराया गया।जिसकी शुरुआत पौआखाली एलआरपी थाना परिसर से की गई। वहीं इस मौके पर नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां,बहादुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर कुमार सिंह,पौआखाली मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू,सफाई जमादार अकील अहमद,नप कर्मी राजा हसन,नेहाल परवेज़,प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने विभिन्न वार्डों में घूमकर फॉगिंग कार्य को कराया।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि पूरे नगर पंचायत के सम्पूर्ण वार्ड 1 से 14 तक फॉगिंग कार्य किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर पुनः फॉगिंग कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खासकर गर्मी तथा बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है,जिससे कई प्रकार की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।इसलिए इस समय फॉगिंग का काफी महत्त्व है। उन्होंने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा मशीन द्वारा फॉगिंग कार्य पौआखाली डे मार्केट रोड,पौआखाली बाज़ार,एलआरपी चौक,फुलबाड़ी,चूड़ीपट्टी,पवना आदि क्षेत्रों में फॉगिंग किया गया है।
फ़ोटो:-पौआखाली में फोगिंग कार्य करते नपं कर्मी।