बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त जल संसाधन रहने के बावजूद मत्स्यपालकों व मत्स्य पालन के लिए रुचि रखने वाले किसानों को विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। मत्स्यपालकों व किसानों के बीच सरकार के योजनाओं की भी पूर्ण जानकारी नहीं रहने से ये लोग योजनाओं के लाभ लेने से वंचित हैं। विभाग द्वारा प्रदत योजनाओं की जानकारी व क्रियान्वित योजनाओं का लाभ क्षेत्र के मत्स्य व पशुपालकों व किसानों को मिले, इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने बुधवार की देर शाम पटना स्थित मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर पांच सूत्री मांगों को उनके समक्ष रखा। बिजली प्रसाद सिंह ने बताया कि मत्स्य एवं पशुपालन संबंधी इस संबंध में पांच मांगें – क्षेत्र में फिश फील्ड (मछली बीज) प्लांट की स्थापना, जिला में हैचरी की स्थापना, मछलियों के पालन पोषण में प्रयुक्त खाधान्नों में सब्सिडी, मछली विक्रेताओं के बेचने वाले स्थानों पर शेड का निर्माण, तालाब निर्माण व खुदाई के लिए सहजपूर्वक सरकारी अनुदान का लाभ देना तथा मत्स्यपालकों व इच्छुक किसानों का एक समूह बनाकर प्रशिक्षण व जागरूक कराने की मांगों को रखा। उन्होंने इस संबंध में बताया कि विभागीय मंत्री मुकेश सहनी ने मेरी उक्त मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए आश्वस्त किया कि आगामी बजट में इन विन्दुओं पर विचार सरकार जरूर विचार करेगी और मत्स्य व पशुपालन हित में कार्य योजनाओं का और अधिक विस्तार करेगी। बिजली प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मछली पालन के लिए बहुत स्कोप है। इस व्यापार में लगने वाली लागत, प्राप्त होने वाले लाभ की तुलना में बहुत कम होती है. सीधे शब्दों में आप 5 से 10 गुना लाभ आसानी से कमा सकते हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को अपने आय में बढ़ोतरी में काफ़ी मदद मिलेगी। इसके लिए विभाग को चाहिए कि वे क्षेत्र में प्रशिक्षित मत्स्य कृषकों का वर्ग तैयार करें।साथ ही सभी प्रजातियों के गुणवत्तापूर्ण मछली बीजों के उत्पादन में वृद्धि हेतु फिश सीड प्लांट लगाई जाए। मछली पालन हेतु तालाब निर्माण पर भी का सरकार का अधिक जोर होना चाहिए।
फोटो:- मंत्री मुकेश सहनी को मांग पत्र सौंपते बिजली प्रसाद सिंह