सारस न्यूज़, किशनगंज।
खारुदह पंचायत के तीन युवकों के महानन्दा नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में शुक्रवार को ठकुरगंज अंचल प्रशासन ने तीनों मृतक के परिजनों के घर जाकर अनुग्रह अनुदान राशि चार-चार लाख रुपए चेक के माध्यम से सौंपा। मौके पर ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत, स्थानीय विधायक सऊद आलम के कार्यकर्ता मो. अहकर, राजद के जिला उपाध्यक्ष साबिर आलम सहित अन्य अंचल के कर्मी मौजूद रहे। बताते चलें कि प्राकृतिक आपदा से होने वाली मृत्यु में सरकार की ओर से चार लाख की राहत अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है। जिसको लेकर अंचल प्रशासन ने मृतक शौकत नदीम उर्फ चांद मोहम्मद पिता- साकिर, तौफीक पिता- फारूक, इस्काब पिता- समशुल हक साकिन बारहमनी, खारुदह परिजनों के घर पहुँचकर अनुग्रह अनुदान राशि की चेक सौंपी। ज्ञात हो कि इसी विगत सोमवार को खारुदह पंचायत अन्तर्गत महानन्दा नदी के भेरभेरी घाट के समीप नहाने के क्रम में तीन युवकों की मृत्यु हुई थी। घटना के दूसरे दिन काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम के सहयोग से शव बरामद की गई थी।
