बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर इस शिक्षा संस्थान में गणित से सम्बन्धित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के सेमिनार कक्ष में सर्वप्रथम श्रीनिवास रामानुजन के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत संस्थान के छात्राओं के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके उपरांत संस्थान के प्रोफेसर ई. अरिंदम घोष ने प्रोजेक्टर के माध्यम से महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन का परिचय मौजूद छात्र-छात्राओं को कराया। इस अवसर पर प्राचार्य ई. चित्तरंजन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक काल के महानतम गणितज्ञों में से एक श्रीनिवास रामानुजन को बचपन से ही गणित से खासा लगाव था। गणित से लगाव होने के कारण रामानुजन ने सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में ही त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी। अपने 33 वर्ष के जीवनकाल में रामानुजन ने दुनिया को 3500 गणितीय सूत्र दिए थे।
रामानुजन ने बहुत कम उम्र में ही कई प्रमेय की रचना की थी। भारत सरकार द्वारा उनके कई योगदानों के लिए विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया है। श्रीनिवास रामानुजन, जिन्हें अनंत को जानने वाला व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता है, ने गणित में कोई औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया। फिर भी, उन्होंने गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धांत, अनंत श्रृंखला और निरंतर भिन्नों में पर्याप्त योगदान दिया, जिसमें गणितीय समस्याओं के समाधान भी शामिल थे। इस दौरान गत 19 दिसम्बर को विज्ञान एवं प्रावैधिकी बिहार सरकार द्वारा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स 2021 के ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा में तीनों लेवल के द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को संस्थान में ही नगद राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं उक्त परीक्षा में जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को राज्य स्तर पर इंदिरा गांधी तारामंडल पटना में सम्मानित किया गया है। मंच संचलान ई रविरंजन कुमार तथा नोडल अधिकारी के रूप में ई रविकांत कुमार ने महत्ती भूमिका निभाई। इस मौके पर ई. अभिषेक कुमार, ई. मेहराब अंसारी, ई. रविरंजन कुमार, ई. सिकंदर कुमार आदि सहित संस्थान के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थी:-
इस परीक्षा में जिला से प्रत्येक स्तर के लिए तीन छात्र यानी कुल नौ छात्र चयनित किए। प्रथम स्तर पर कक्षा 6 से 8 में आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के समीर कुमार दास को प्रथम, उमवि धुमगढ़ की रेणुका कुमारी को द्वितीय तथा उमवि पांचगाछी की साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्तर 9 से10 वर्ग में उच्च विद्यालय तुलसिया की मुन्नी परवीन को प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय,हरूवाडांगा की सुप्रिया कुमारी को द्वितीय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय गाछपाड़ा के दिलकश आलम को तृतीय तथा तृतीय स्तर 11 से 12 वर्ग में प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के राजा महतो को प्रथम, केंद्रीय विद्यालय किशनगंज की मिताली राज को द्वितीय तथा प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली की मंपी कुमारी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक में ही द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया हैं। वहीं तीनों स्तर के जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को राज्य स्तर पर इंदिरा गांधी तारामंडल पटना में सम्मानित किया गया हैं।