सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोशिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित ठाकुरगंज T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के पांचवें लीग मैच में सुपौल की अमन एकादश व नेपाल की इलैवन शाइनिंग स्टार के बीच खेला गया।
खेल राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई। सुपौल की टीम के कप्तान राजेश हासदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और नेपाल के कप्तान नितिन को गेंदबाजी दिया। मैच में अतिथि के रूप में पूर्व फुटबॉलर सैयद भाई, टीवीएस एपेक्स मोटर के गुलाम नुमानी, पटेल एंटरप्राइज के चंद्रकांत गौतम, कृषक राकेश यादव, उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत क्लब के रोहित जायसवाल, अनिल साह, अली हैदर, व अनिवेद व्यास ने माला व तिरंगा पट्टा पहनाकर किया।
पहली पारी में अमन एकादश सुपौल ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 332 रन बनाए और नेपाल को 333 रनो का लक्ष्य दिया। सुपौल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माही ने 36 गेंद में 124 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अभिजीत ने 23 गेंद में 56 रन, सौरभ ने 18 गेंद में 44 रन बनाए।
नेपाल के गेंदबाज राहुल व कप्तान नितिन ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरी पारी मे नेपाल की टीम ने 15 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और सुपौल 160 रन से विजयी हुई। मैन ऑफ दी मैच सुपौल के माही घोषित हुए, जिन्होने 124 रन 36 गेंद में बनाये। नेपाल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 23 गेंद में 69 रन, अनिल ने 14 गेंद में 26 रन बनाए। सुपौल के गेंदबाजों में शानू ने हैट्रिक विकेट लिए और टीपू ने चार विकेट लिए। मैच में अंपायर अनिल साह, बिटू साह व थर्ड अंपायर संतोष साह, मैच रेफरी मो नसीम अख़्तर रहे। स्कोरर रोशन साह, राजनारायण सिंह, दुर्गा साह व कॉमेंटेटर जयदीप बनर्जी, सूरज गुप्ता, अनिवेद व्यास, अनुभव गोस्वामी ने किया। मैच में क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संजोजक अमित सिन्हा, आदि उपस्थित हुए।