Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्य पार्षद ने रेल प्रबंधक को लिखा पत्र रबीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

Dec 7, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

ठाकुरगंज का नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को पत्र लिखकर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के उपयुक्त परिसर में राष्ट्रकवि रबीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि देश स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन गत 15 अगस्त 2021 से करती आ रही है । इस क्रम में नगर पंचायत ठाकुरगंज प्रशासन द्वारा आगामी 72 वीं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा ठाकुरगंज रेलवे परिसर के एक उपयुक्त स्थल में स्थापित करना चाहती हैक्योंकि ठाकुरगंज शहर का नाम राष्ट्रकवि रबीन्द्रनाथ ठाकुर के पदनाम से पड़ा है। स्थानीय शहर के वरिष्ठ नागरिकों की इच्छा है कि इनकी प्रतिमा स्थापित कर हम आने वाले पीढ़ी व युवाशक्ति को देश के इस महान विभूति के अभूतपूर्व देन को स्मरण कराते रहें ताकि सीमांचल की इस धरती के युवाओं में देशभक्ति की भावना व भाव हमेशा जागृत रहे। राष्ट्रकवि रबीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा ठाकुरगंज रेलवे के उपयुक्त परिसर में स्थापित कराने हेतु अनापत्ति ( एनओसी ) निर्गत कर अनुमति देने का कष्ट करें ताकि समय रहते उक्त कार्यक्रम की तैयारी की जा सके। देशहित में उक्त कार्य को क्रियान्वित कराने में आपके हरसंभव सहयोग की अपेक्षा रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!