विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के मुखिया अनुपमा देवी ने अपने पंचायत के वार्ड नंबर 04 में बेसरबाटी गांव में बिहार सरकार की जमीन पर जीआर कंपनी (GR Infra) के द्वारा अवैध खनन को लेकर मोर्चा खोल दिया है। मुखिया अनुपमा देवी ने इसकी शिकायत जिला से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर खनन मंत्री तक की है। मुखिया अनुपमा देवी ने कहा कि अगर मेरे पंचायत में अवैध खनन नहीं रुकती है तो मैं अपने पंचायत के सभी लोगों को लेकर धरना पर बैठ जाऊंगी।
आपको बताते चलें कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सुरक्षा के मानकों को अनदेखी कर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं। लिमिट से अधिक खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है जिससे बरसात के मौसम में उसके आस पास वाले गांव बरसात के मौसम में नदी में समा जाने का डर है। जिससे लोगों अपने घर छोड़कर बेघर भी होना पड़ सकता है। मुखिया अनुपमा देवी ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए शिकायत पर अगर सरकार और प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग अपने पंचायत के सभी लोगों के साथ धरना बैठ जाएंगे।
मुखिया अनुपमा देवी द्वारा, एक या दो नहीं, पुरे 24 जगह शिकायत की गयी है।
