शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज :- बिहार बोर्ड के द्वारा संचालित किए जाने वाले वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तिथियां नज़दीक आते ही प्रदेश भर के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के बीच कोविड जैसे वैश्विक महामारी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। शिक्षक जयदीप बनर्जी बताते है की मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए कोविड जैसे वैश्विक महामारी के बीच अपनी परीक्षा संबंधी तैयारियों को जारी रखने के लिए उन्हें अपने आप को पूर्ण रूपेण तनावमुक्त माहौल में रखना चाहिए। इस दौरान छात्र छात्राओं को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें अपने आप को स्वस्थ्य रखते हुए परीक्षा में शामिल होना है। इसके लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 के प्रकोप से बचाव हेतु डब्ल्यूएचओ तथा बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए बिल्कुल तनावमुक्त माहौल में परीक्षा की तैयारी जारी रखना चाहिए।
परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्र छात्राओं को स्वाध्याय पर विशेष फोकस करना चाहिए। उन्हें बहुत कम समय में अपने सभी विषयों की अलग अलग तैयारी करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर परीक्षा की तैयारियों को जारी रखना चाहिए। परीक्षा की तैयारियों को लेकर ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड दोनों माध्यमों में अपने अपने घरों में अध्ययन करना चाहिए। कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी परीक्षार्थियों को सकारात्मक धारणा के साथ लक्ष्य को केंद्रित करना चाहिए। तनावमुक्त माहौल में परीक्षा की तैयारी से छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावक भी अपने आप को सहज रख सकेंगे।
इस वैश्विक महामारी के बीच अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों की भी चिंता लाजिमी है। लेकिन उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हमारे देश सहित पूरी दुनिया के लिए यह प्राकृतिक आपदा एक कठिन चुनौती है। तथा हमें इस चुनौती का डटकर सामना करना होगा। बिहार सरकार परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। और इस विषम परिस्थितियों के बीच सभी मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए एकदम तनावमुक्त माहौल में परीक्षा की तैयारी जारी रखना चाहिए ।