बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
रविवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के भातढाला चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में युथ ऑफ ठाकुरगंज के युवाओं ने 281 जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों के साथ वस्त्र व सुप का वितरण किया। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर के नौकरीसुदा व संपन्न युवाओं के द्वारा छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरण किया गया। युथ ऑफ ठाकुरगंज के युवाओं द्वारा वर्ष 2017 से शुरू किए गए उक्त कार्यक्रम के माध्यम से नगर के जरूरतमंद छठव्रतियों को चिन्हित कर उन्हें सुप व छठ पूजन सामाग्री दी जाती हैं। वहीं इस मर्तवा इन युवाओं ने अलग से सुप व पूजन सामाग्रियों के साथ प्रत्येक छठव्रतियों को साड़ी भी दिए। पूजन सामग्री के रूप में सुप के साथ नारियल,अनानास, नींबू, डाब नींबू, सेब, नासपाती, अदरक, धूप, अगरबत्ती, ईंख आदि पूजन सामग्री तथा नहाय खाय के लिए कददू का वितरण पूर्ण निष्ठा के साथ किया गया।इस दौरान कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए छठव्रती महिलाओं के हाथों को पहले सैनेटाइज्ड किया गया।सभी श्रद्धालुओं को मास्क प्रदान किया गया। उसके उपरांत सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए 02 फ़ीट की दूरी पर पंकिबद्ध खड़े कर छठव्रतियों के बीच सुप का वितरण किया गया। इस दरम्यान युवाओं ने कहा कि छठ में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता हैं बल्कि इस उत्सव में सभी लोगों की समान भागीदारी होती हैं। यही गरीब लोगों से छठ महोत्सव में सुप,मिट्टी के बर्त्तन, मिट्टी के चूल्हे आदि पूजन सामग्रियां इन्हीं लोगों के द्वारा बाजार में बिक्री के लिए आता है और यह वर्ग कुछ कमियों के लिए सही रूप से छठ पर्व मनाने में तकलीफ में रहे यह सही नहीं है। इनलोगों ने कहा कि जो भी सक्षम हो ऐसे कार्यो में आगे आना चाहिए। इस मौके पर यूथ ऑफ ठाकुरगंज के मयंक शांडिल्य ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है और गरीब-अमीर सभी पुरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाते हैं। कोई जरूरतमंद गरीबी के कारण पर्व को सही रूप से मना न पाए, इसलिए इसमें हम सभी युवा युथ ऑफ ठाकुरगंज के बैनर तले मिलजुल कर छठ व्रतियों का सहयोग करते आ रहे हैं।
वहीं इस संस्था के अमित सिंह ने कहा कि छठ पर्व के साथ पवित्रता, आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना जुड़ी है। इसमें सभी प्रकार का भेदभाव मिट जाता है। वहीं भातडाला निवासी 78 वर्षीय राम सोगारथ साह ने युवाओं के इस कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही आज के कई युवा दिग्भ्रमित हो गए हैं, किंतु इन युवाओं के सामाजिक ऊर्जा व कार्य को देख कर लगता है कि ये परवरिश व संस्कार के अभाव में दिग्भ्रमित हुए हैं,सब नहीं। ये युवा आज अपने उम्र से कहीं आगे बढ़कर सामाजिक व धार्मिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर वर्ष यूँ ही गरीब व असमर्थ छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामाग्री का वितरण किया जाए तो सही मायने में छठ व्रत की सार्थकता सिद्ध होगी।इस दौरान सभी सदस्यों के द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि पिछले 5 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को आने वाले वर्षों में और भी बड़े पैमाने पर मनाते हुए पुजन सामग्रियों का वितरण करने का प्रयास जारी रहेगा जिससे समाज के और भी जरूरतमंदों एवं असहायों के बीच अधिक से अधिक सहयोग पहुंच सके।
इस मौके पर यूथ ऑफ ठाकुरगंज के नरेश शर्मा, मयंक शांडिल्य, अमित सिंह, मंटू साह, मुकेश सिंह, अरिजीत चटर्जी, वीरेंद्र ठाकुर, अमरजीत चौधरी, शुभदीप सिंहा, राजन सिंह, वैभव चौधरी, अमित कुमार, आशीष कुमार, चंदन पांडेय, नवीन चौधरी, मिथुन यादव सहित कई युवाओं ने छठव्रतियों को पूजन सामग्री वितरण में अपनी यथाशक्ति सहयोग प्रदान किया।