Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स 2021 के ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा में परीक्षार्थियों ने लिया भाग। मात्र 38.83 फीसद परीक्षार्थी ही हुए शामिल

Dec 19, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रविवार को प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स 2021 के ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में आयोजित उक्त परीक्षा में  38.83 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त परीक्षा में जिले भर से कुल 886 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था जिसमें 344 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वहीं कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी को मास्क लगाना आवश्यक था तथा परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर 2 गज की दूरी बनाते हुए अपने हाथों को सैनिटाइज कर प्रवेश करने की अनुमति व व्यवस्था दी गई थी। परीक्षा कक्ष में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर परीक्षा प्रारंभ होने के लिए एक घंटा पूर्व सभी परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे। परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों को अपने लैपटॉप या मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पड़ा। ब्लू या ब्लैक पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं थी।

इस संबंध में राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य चित्तरंजन कुमार ने बताया कि तीन लेवल पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 प्रतियोगिता परीक्षा जिला स्तर पर आनलाइन माध्यम से ली गई। जिले के सभी सरकारी एवं निजी मध्य, माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक स्तर के लिए तीन परीक्षार्थी चयनित होंगे। प्रथम स्तर पर कक्षा 6 से 8 में कुल रजिस्ट्रेशन में , द्वितीय स्तर 9 से10 में कुल रजिस्ट्रेशन में  एवं  तृतीय स्तर 11 से 12 के  कुल रजिस्ट्रेशन में 09 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुआ प्रथम स्तर के अभ्यर्थी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 10 से 11 बजे, द्वितीय स्तर के लिए 12 से 1 बजे एवं तृतीय स्तर के लिए 2 से 3 बजे तक निर्धारित थी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 30 प्रश्न पूछे गए। इसके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित था। प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे जिसमें किसी प्रकार की नकारात्मक अंक निर्धारित नहीं यही । उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों में थे।  इस परीक्षा में प्रत्येक जिला से प्रत्येक स्तर के लिए तीन छात्र यानी कुल नौ छात्र चयनित किए जाएंगे। इसके बाद राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर 2021 को इसी राजकीय पॉलिटेक्निक में ही द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। वहीं सभी जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को राज्य स्तर पर इंदिरा गांधी तारामंडल पटना में सम्मानित किया जायेगा। वहीं इस परीक्षा को सफल बनाने में राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के ई.अभिषेक कुमार, ई.रविरंजन कुमार, ई.मेहराब अंसारी, ई. अरिंदम घोष, ई.सिकन्दर कुमार, ई.रविकांत कुमार,  सहित संस्थान के वॉलिंटियर्स के रूप में सीनियर प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!