संसू, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज (किशनगंज)।
ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी ग्राम पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। वैज्ञानिक सह नोबेल पुरस्कार विजेता सी वी रमण के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में जिले भर के छात्रों को मिनी प्रोजेक्ट व मॉडल प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 का विषय व थीम सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण है, पर आधारित था। इस प्रदर्शनी में डार्कनेस सेंसिंग लाईट, ऑटोमेटिक वाटरिंग सिस्टम तथा ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मिनी प्रोजेक्ट व मॉडल का चयन किया गया। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागी अंकित आयुष एवं अनुपम कुमार को डार्कनेस सेंसिंग लाईट मॉडल के लिए प्रथम स्थान मिला जिन्हें पटना तारामंडल में विज्ञान एवं प्रोवैधिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा ऑटोमेटिक वाटरिंग सिस्टम मॉडल प्रदर्शनी के लिए सिंटू कुमार एवं ज्योतिष कुमार को द्वितीय तथा ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मॉडल व मिनी प्रोजेक्ट के लिए संगमित्रा मौर्या एवं रणवीर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य ई. चित्तरंजन कुमार के द्वारा संस्थान में ही पुरुस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ई. चित्तरंजन कुमार ने कहा कि हमारे देश में विज्ञान के क्षेत्र में विकास के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। आज के समय में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में साइंस विकास करने के लिए बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है। यह दिवस हमें विज्ञान के क्षेत्र में विकास के लिए नई तकनीकों को लागू करने को बढ़ावा देता है। साथ ही विज्ञान दिवस विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों को अवसर देने और विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी मनाया जाता है।
उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नये प्रयोगों के लिये प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. अभिषेक कुमार, ई.रविरंजन कुमार, ई.मेहराब अंसारी, ई. अरिंदम घोष, ई.सिकन्दर कुमार, ई.रविकांत कुमार सहित प्रतिभागी विद्यार्थी मौजुद थे।