सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज में ब्रांच स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया। चार ब्रांचों में बंटे राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज होने के कारण ब्रांच स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षणरत छात्रों के बीच चार टीमें बनाई गई थीं। प्रतियोगिता में छः मैच आयोजित हुई और लीग मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मैकेनिकल पिस्टन पावर बनाम इलेक्ट्रिकल वॉरियर के बीच फाइनल मैच का आयोजन किया गया। संस्थान परिसर में आयोजित उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इलेक्ट्रिकल वॉरियर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में 118 रन बनाए। जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकनिकल पिस्टन पावर टीम 110 रनों पर ढेर हो गई। और रोमांचक मुकाबले में इलेक्ट्रिकल वॉरियर 08 रनों से विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं विजेता टीम इलेक्ट्रिकल वॉरियर को राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य प्रो चितरंजन कुमार ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरुस्कृत किया। इस दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. चितरंजन कुमार ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेलों का भी है। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही शिक्षा अर्जित करने का लाभ उठा सकता है और इसके लिए खेलों को जीवन से जोड़ने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। शरीर को स्वस्थ और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेलकूद काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
वहीं इस प्रतियोगिता के सभी मैचों में प्रो. अभिषेक कुमार एवं प्रो. रवि रंजन कुमार ने निर्णायक की तथा स्कोरिंग प्रवीण कुमार व कॉमेंटेटर की भूमिका नाजिम इकबाल ने निभाया। वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्थान के प्रो. उमेश कुमार, प्रो.मो. मेहराब अंसारी, प्रो. डा.अरिंदम घोष, प्रो सिकन्दर कुमार, प्रो रविकांत कुमार सहित संस्थान के सीनियर विद्यार्थियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। प्रतियोगिता के दौरान संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने खेल का आनंद उठाया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।
