बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ठाकुरगंज के कार्यकर्त्ताओं ने नगर स्थित अभाविप कार्यलय में ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम नदवी के विरोध में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस यज्ञ में अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने मंत्रोच्चारण के साथ विधायक के विरुद्ध आहुतियां दी हैं। नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि ठाकुरगंज के राजद विधायक साम्प्रादायिक बयानबाजी देकर किशनगंज के शांति व्यवस्था को भंग कर तहस नहस करना चाह रहे है। जिस प्रकार किशनगंज के लाइन उर्दू मिडिल स्कुल में हिंदी भाषी प्रधानशिक्षिका की नियुक्ति पर राजद विधायक ने सांप्रदायिक राग अलाप रहे है, वह जिले के साथ साथ सीमांचल के शांति व्यवस्था पर कुठाराघात करना चाहते है। अभाविप के कार्यकर्त्ताओं ने जिला पदाधिकारी से राजद विधायक के बयान पर आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि राजद विधायक के लिए सांप्रदायिकता का डर दिखाकर राजनीतिक माइलेज लेना चाहते हैं। इसके जरिये अपना वोट बैंक को मजबूत करने का खेल खेल रहे है। जिन्ना की तरह देश को अंदर से बांटना चाहते हैं और संविधान का खुल्ला विरोध कर रहे है। इसलिए उनकी सदबुद्धि के लिए यह यज्ञ किया गया है। हवन कार्यक्रम में नगर मंत्री राहुल पासवान, मिडिया प्रभारी प्रियांशु झा, नगर एसएफ़एस प्रमुख खुशनुमा परवीन, कार्यालय मंत्री मनीष पासवान, कोषाध्यक्ष मुकेश सहनी आदि सहित अभाविप कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
