शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली, पथरिया, कुकुरबाघी, बेसरबट्टी इत्यादि पंचायतों का दौरा कर जन समस्याओं से हुए अवगत लोगों ने विधायक के समक्ष कई समस्याएं रखी,जैसे सड़क, पुल पुलिया, नाला निर्माण, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी कटाव इत्यादि समस्याओं को विधायक के समक्ष लोगों ने रखा।विधायक ने समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान का भरोसा दिया बताते चलें कि ठाकुरगंज के राजद विधायक के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जन समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। तेज प्रताप यादव के करीबी राजद के छात्र प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाया जाने की बात पर ठाकुरगंज के राजद विधायक ने कहा मुझे इसके बारे में नहीं मालूम क्यों हटाया गया पार्टी का निर्णय है, किसको हटाना है और किस को रखना है पार्टी बेहतर समझती है।
