शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज शहर के पेट्रोल पंप चौक (NH 327E धर्म कांटा) के समीप सीमांचल E मोटर्स शोरूम का राजद विधायक सऊद असरार के हाथों हुआ शुभारंभ। सीमांचल e मोटर्स शोरूम में बिना तेल के चलने वाले सभी प्रकार चार्जबुल (बेट्री) वाली स्कूटी, टोटो आदि सारे वाहन उपलब्ध मिलेगें। शोरूम के प्रोप्राइटर अशफाक ने कहा अब इलाके के ग्राहकों को अपने ठाकुरगंज शहर में ही उक्त गाड़ियों का बेहतर सर्विस मिलेगी। ग्राहकों को होगी भारी बचत। वहीं आज की खरीदारी पर ग्राहकों ने उठाया लाभ।