ठाकुरगंज (किशनगंज)। राज्य में प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान के दौरान में ठाकुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में दूसरे राज्य के लॉटरी टिकट जब्त की है। उक्त कार्रवाई अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर चौहान होटल के समीप की गई। भियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों में ठाकुरगंज नगर के बाघमारा मोहल्ले के निवासी आमिर व सिकंदर शामिल हैं। थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में 4295 अवैध लॉटरी टिकट जिनका मूल्य लगभग 25 हजार रूपये बताया जा रहा है, की बरामदगी की गई । गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ किया जा रहा है।जहां पुलिस को इस धंधे से जुड़े कुछ अहम जानकारी प्राप्त हुई है।चलाये गये छापेमारी अभियान से अवैध लॉटरी टिकट बेचने एवं खरीदने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने प्रतिबंधित लॉटरी टिकट की बरामदगी किये जाने की जानकारी देते हुए इस धंधे में संलिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।