सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास केंद्र भवन में प्रखंड के तीन स्वास्थ्य कर्मियों के बीच टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएनएम मोनिका राय एवं आशा कार्यकर्ताओं में इंद्रकला देवी व अशराना खातून को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदित्य कुमार झा ने प्रशस्ति पत्र एवं ग्यारह सौ रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम संक्रामक बीमारियों से मानव शरीर को सुरक्षा प्रदान करना है। टीके, वायरस या बैक्टीरिया के असर को कम कर उन्हें पूरी तरह से खत्म करने का काम करते हैं जिससे हम कई गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं। लोगों को वैक्सीन के महत्व को बताने के उद्देश्य से 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (नेशनल वैक्सीनेशन डे) मनाया जाता है।
बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि वैक्सीन खतरनाक और गंभीर बीमारियों को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है। विश्व में चलाए गए व्यापक टीकाकरण अभियान के कारण ही आज चेचक, खसरा, टेटनस जैसी संक्रामक और ख़तरनाक बीमारियां ख़त्म हुई हैं और कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को संतुलित किया जा सका है।
इस अवसर पर युनिसेफ के डीएमसी इजाज अहमद अंसारी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक दिलीप सिंह, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसुन, लेखापाल विक्रम कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।