शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दिनांक 26 जनवरी 2022 को प्रातः झंडोत्तोलन, परेड कार्यक्रम, झांकी का प्रदर्शन, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूप रेखा तय किया गया। जिले में कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता से बढ़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग को बरकरार रखने हेतु गणतंत्र दिवस समारोह, 2022 में आगंतुकों की संख्या को सीमित रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहनों, स्टेज, पोडियम इत्यादि को सेनेटाइज करने तथा थर्मल स्कैनिंग की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। पूर्व के वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन शहीद आशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में किया जाएगा।
मुख्य समारोह खगड़ा स्टेडियम में झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 09ः00 बजे,
समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10ः00 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10ः10 बजे
डीआरडीए में 10:20 बजे
जिला स्वास्थ्य समिति में 10:30 बजे
जिला परिषद कार्यालय में 10ः45 बजे
अनुमंडल कार्यालय में 11:00 बजे
पुलिस केन्द्र में झंडोत्तोलन 11ः30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आर्कषक परेड का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड, अग्निशमन, क्यूआरटी शामिल होंगें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रगान की प्रस्तुति बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा तथा बैंड, बिगुलर प्रस्तुति सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार के निदेशानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी का प्रदर्शन कम संख्या में किया जाना है, बढ़ते कोविड संक्रमण के आलोक में इस वर्ष झांकी प्रदर्शन स्थगित रखा जाय। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा खगड़ा स्टेडियम समारोह स्थल पर मेडिकल टीम की व्यवस्था सिविल सर्जन को करने का निदेश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर गणतंत्र दिवस समारोह, 2022 का सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट, केवल टीवी इत्यादि के द्वारा “लाईव प्रदर्शन”किया जाएगा, जिसकी व्यवस्था जिला सूचना केंद्र और आई०टी० प्रबंधक द्वारा समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाना है।
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागो के विभिन्न अवसरों पर प्रशंसा योग्य कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों तथा गुड समेरिटन को सम्मानित किया जायेगा,जिसकी सूची सामान्य शाखा में उपलब्ध कराया जाए।साथ ही,रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया। खगड़ा स्टेडियम में झंडोत्तोलन के पश्चात जिले के पदाधिकारी द्वारा महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होगें। इसी प्रकार डीएम ने निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय के साथ सभी प्रखंडों में कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ शांतिपूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संबंधित कार्यालय प्रधान संपन्न कराएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे तथा भीड़ को नियंत्रित रखेंगे। गणतंत्र दिवस संबंधी बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ, एडीएम(लोक शिकायत निवारण)अनुमंडलाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक( मुख्यालय), प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी/भवन, डीआईओ, आईटी मैनेजर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।