सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज (किशनगंज)।
शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में स्वयं सहायता समूह, एएलओ व सीआरपी के लिए दो दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत ठाकुरगंज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उपाध्यक्ष संजय यादवेंदु, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मौजुद सभी स्वयं सहायता समूह, एएलओ एवं सीआरपी के सदस्यों को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि एनयूएलएम योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों की निर्धनता और जोखिम को कम करने के लिए लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना हैं। उन्होंने कहा कि गरीब लोग मेहनती होते हैं और उनकी अभिलाषारहती हैं कि वे गरीबी से बाहर निकलें। जिस कारण इस चुनौती को वे अपने क्षमताओं का उपयोग कर स्थिर जीविका के साधन पैदा कर लेते है, बस उन्हें एक बार राह दिखाने की आवश्यकता हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) नगर विकास एवं आवास विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है। एनयूएलएम में शहरी गरीबों को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थानों में संगठित करने, कौशल विकास के लिए अवसर सृजित करने पर जोर दिया जाता है जिससे बाजार आधारित रोजगार प्राप्त होगा तथा आसानी से ऋण सुनिश्चित करके स्व-रोजगार उद्यम स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाएगी। मिशन का लक्ष्य शहरी बेघरों को चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य सेवाओं से युक्त आश्रय मुहैया कराना है। इसके अतिरिक्त मिशन में शहरी पथ विक्रेताओं के आजीविका संबंधी मामलों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
इस दौरान प्रशिक्षक सह सामुदायिक संगठक शाहबाज आलम ने बताया कि उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूह हेतु पांच सुत्र- नियमित बचत, नियमित सभा, नियमित लेख, नियमित भुगतान एवं एसएसजी के नियम और कानून के प्रति समर्पण पर काम करना चाहिए।दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी गरीबी को कम करना है।
इस मौके पर नगर के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ,क्षेत्र स्तरीय संघ (एएलओ) व कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के सदस्यगण मौजुद थे।