सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज बिहार पुलिस द्वारा मनाई जा रही पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन यानी बुधवार को पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंज के गांधी मैदान में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोशियन के सौजन्य से प्रेस एकादश और पुलिस एकादश के बीच दोस्ताना मैच खेल गया। पुलिस एकादश के तरफ से टीम की कमान किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेगनू को दी गई थी। परंतु किसी कारणवश वो आ नहीं सके। जिसके बाद पुलिस एकादशी की उप कप्तान के तौर पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कमान संभाले वही प्रेस एकादश की ओर से राजीव सिन्हा ने अपनी टीम की कमान संभाले। मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ।
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली सिंह, समाजसेवी सैयद भाई सुखदेव मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार, भाजपा नेता अनिल महाराज उपस्थित हुए। सभी अतिथियों व दोनों टीम के कप्तान को अतिथि व क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों, सचिव जहांगीर आलम, संजोजक अमित सिन्हा एवं अन्य ने बुके व माला से स्वागत किया।
मैच में प्रेस एकादश के कप्तान राजीव सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच पंद्रह ओवर का खेला गया। पहली पारी में प्रेस एकादश ने निर्धारित पंद्रह ओवर में 209 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये और पुलिस टीम को 210 रन का लक्ष्य रखा।
दूसरी पारी में पुलिस एकादश अपने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर दो गेंद में 212 रन बनाए और दो विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के रंजन कुमार घोषित हुए। इन्होंने 29 गेंद में 69 रन बनाए। राजू राय 13 गेंद में 45 रन उप कप्तान मोहन कुमार ने 38 रन बनाए। अंपायर की भूमिका में अनिल साह और रोहित जायसवाल मौजूद रहे। मैच रेफरी संजय सिन्हा वही कॉमेंटेटर जहांगीर आलम, जयदीप बनर्जी, अनिवेद व्यास थे। स्कोरर रोशन साह, विशाल चौधरी ने किया।
प्रेस एकादश की ओर से वरिष्ठ पत्रकार राजीव सिन्हा, अमित झा, संजीव सिंह, ललन झा, बीरबल महतो, पांडव झा, जयशंकर भारती, सदाब गयूर, जकी अनवर उर्फ नजमुल हुसैन, शम्स तबरेज, आरके रोशन, जकी अनवर, दिलशाद, शशि कोशी रोक्का,व अन्य मौजुद थे।
वहीं थाना की ओर से ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पौवाखाली थानाप्रभारी इक़बाल अहमद, गलगलिया थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला, मुख्य रूप से उपस्थित थे। मैच को सफल करने में क्लब के अध्यक्ष कन्हैया महतो, सचिव जहांगीर आलम, संजोजक अमित सिन्हा, रोहित जायसवाल, प्रेम चौधरी, बिटटू साह, कुश कुमार, दुर्गा साह,मो टुन्ना, सूरज चौधरी, बिकाश कामती, आदित्य कामती, बिकाश दे, अमन चैधरी, आर्यन कुमार, राजू राय, आदि उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि पुलिस सप्ताह दिवस 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक मनाई जाएगी इस दौरान विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।