विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
यह घटना कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज-अमौर मुख्य पथ पर हुई, जिसमे 24 वर्षीय नदीम आलम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। नदीम आलम सेंधा हार्ट से अपना घर जा रहा था, उसी समय पीछे से 6 चक्का ट्रक ने आकर पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। और नदीम आलम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जैम गई। घटना के बाद मिरतक का रो रो कर बुरा हाल है।