Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस मांगने को ले अभिभावकों ने काटा बवाल। पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल के पहल पर दोनों पक्षों में हुआ सुलह

Sep 7, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

मंगलवार को नगर स्थित शिशु विद्या निकेतन स्कूल ठाकुरगंज में अभिभावकों ने स्कूल परिवार के द्वारा मनमानी फीस मांगने को ले बवाल कांटा। करीब 200 की संख्या में आए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष पहले कोरोना लहर 2020 के लॉकडाउन के दौरान स्कूल नहीं खोलने का फीस तथा दूसरे कोरोना लहर के बाद अप्रैल 2021 से जुलाई माह का कुल फीस भुगतान के लिए नोटिस भेजा है जो अनुचित है। अभिभावकों का कहना है कि जब लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के कारण न कोई स्कूल गए, न कोई पढ़ाई (ऑनलाइन व ऑफलाइन) हुई तो  कोई भी मासिक फीस देने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है। विद्यालय बंद रहने व पढ़ाई न होने की स्थिति में फीस नहीं देने की मांग पर अड़े अभिभावकों ने बताया कि शिक्षा विभाग भी यह गाइडलाइन जारी की हैं कि अभिभावकों से निजी स्कूल अप्रैल से जुलाई माह की फीस देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। ट्रांसपोर्टेशन सहित किसी प्रकार की फीस लॉकडाउन के दौरान नहीं ली जा सकती हैं। फीस के लिए दवाब डालने की किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर स्कूल पहुंच अभिभावकों ने काफी नाराजगी जताई। अभिभावकों का साफ कहना था कि हम ज्यादा से ज्यादा जुलाई माह 2021 का अतिरिक्त मासिक ट्यूशन फीस शुल्क ही दे सकते हैं। वहीं अभिभावकों ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों की पुरी फीस ली जाती हैं। विद्यालय प्रशासन सरकार के द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन नहीं करती हैं और न पैरेंट्स-टीचर की कोई मीटिंग सालभर में आयोजित ही की जाती हैं। बिहार सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बिहार निजी स्कूल (शुल्क विनियमन) विधेयक, 2019 बनाया है जिसका अनुपलान भी स्कूल परिवार नहीं करती है। इस दौरान अभिभावकों ने डीएम किशनगंज से स्कूल प्रबंधन के मनमाने तरीके के विरुद्ध जांच की मांग की है। अभिभावकों के अधिकारों का शोषण किया जा रहा है। स्कूल परिवार अपनी मनमानी कर विद्यालय को चला रहे हैं। इस पर स्कूल प्रशासन अभिभावकों की उक्त शर्त मानने से इंकार कर दिया और अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि हमारे बच्चों का टीसी दे दें, हम अपने बच्चों का नामांकन अन्यत्र विद्यालय में कर लेंगे। इस बीच उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद नपं ठाकुरगंज के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल स्कूल पहुंचे और दोनों पक्षों की बातें बारी-बारी से विद्यालय सचिव के कार्यलय कक्ष में सुनी। दोनों पक्षों की बात सुन पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने स्कूल व अभिभावकों दोनों के बीच सहमति कराते हुए कहा कि विद्यालय भी समाज की धरोहर है। स्कूल को भी नुकसान न हो और अभिभावकों को भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। इसके लिए अभिभावकों को जून व जुलाई माह की अतिरिक्त मात्र ट्यूशन फीस का भुगतान करेंगे। पहला व दूसरे लॉकडाउन के समय बंद रहे विद्यालय पीरियड की कोई शुल्क अभिभावक भुगतान नहीं करेंगे। इस घोषणा के बाद अभिभावक शांत हुए। वहीं इस दौरान विद्यालय समिति के सचिव ई. शेखरचन्द अग्रवाल, युवा राजद नेता सालिम अहमद व अशोक यादव, सदस्य नन्दकिशोर गाड़ोदिया व प्रदीप जैन, अभिभावकों में सज्जन कुमार दास, रतन गाड़ोदिया, बीरेंद्र साह, मुजाहिद आलम, मनोज पटेल, संतोष महतो, भूषण दास, जयबीर राय, संजीत राय, साहेब आलम, प्रेमनाथ सहनी, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!