सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
वर्षो से बंद पड़े ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के झाला गांव में नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन बीडीओ सुमित कुमार और मुखिया वीरेंद्र पासवान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शनिवार को किया उद्घाटन। उद्घाटन करने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार के द्वारा लगातार समीक्षा की जाती है। सरकार के द्वारा इसे और बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है।
उन्होंने वहा मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुला रहे, यह सुनिश्चित करें। यह ध्यान रखें कि केन्द्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटें। वही मुखिया वीरेंद्र पासवान ने कहा उप स्वास्थ्य केंद्र पर हर तरह की सुविधा व मेडिसन उपलब्ध है। आने वाले 06 महीना में हमारे द्वारा प्रयास किया जाएगा कि महिलाओं की डिलीवरी की भी व्यवस्था हो। जो सुविधा हर अस्पतालों में मिलती है वही सुविधा हमारे चुरली पंचायत के अस्पताल में मुहिया कराने का प्रयास रहेगा। यह लगभग 6 वर्षों से बंद पड़ी हुई थी ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए हमारे प्रयास से एवं वरीय पदाधिकारी के प्रयास से इसे खुलवाया गया। कई बार पत्रकार बंधुओं ने भी मामले को उठाया था। हमारे पंचायत वासियों के लिए हमारा यह संदेश है कि ग्रामीण यहां आकर अपना इलाज निःशुल्क कराएं एवं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाएं उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से इस इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर महीने की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योगाभ्यास, निक्षय पोषण वितरण, दवा वितरण, कृमि नासक किट का वितरण, फोन पर डॉक्टर से परामर्श, एनसीडी से संबोधित सभी रोगों का स्क्रीनिंग एवं इलाज, कैंसर से बचाव हेतु इलाज हेतु परामर्श इत्यादि निःशुल्क सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मेला का अधिक से अधिक लाभ अवश्य उठाएं। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, मुखिया वीरेंद्र पासवान, मनरेगा पीओ सुशील कुमार के अलावे पंचायत के सभी वार्ड सदस्य ग्रामीण एएनएम पूजा कुमारी, सीएचओ चित्रलेखा कुमारी, नीलम कुमारी मौजूद थे।
