बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक व अंचल नाजिर रघुनंदन मंडल के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार देर शाम को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के दौरान अंचल कर्मियों ने सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को माला पहनाकर और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत की अध्यक्षता व बीडीओ सुमित कुमार की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। अंचल के प्रधान सहायक व अंचल नाजिर रघुनंदन मंडल ने 36 वर्ष 09 माह विभिन्न प्रखंडों में अपनी सेवाएं दी। वे दिनांक 02/06/1985 को सरकारी सेवा में बहाल हुए थे। इस अवसर पर अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने कहा कि सरकारी नौकरी के कार्यकाल में बेहतर तरीके से कार्य करना एक कर्मी को उसकी खास पहचान बनाता है। अंचल अधिकारी ने सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक रघुनंदन मंडल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान इन्होंने काफी अनुशासित ढंग से पूरे कार्यालय से बेहतर तालमेल बनाए रखा। उन्होंने कहा कि नौकरी के बाद सेवानिवृत्त होकर जीवन गुजारना कुछ कष्टप्रद होता है लेकिन रिटायरमेंट का जीवन परिवार के प्रति समर्पित हो जाता है। रघुनंदन मंडल कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए है न कि कार्यालय के कर्मियों के बीच बने बेहतर संबंध से। सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को जब जरूरत महसूस हो वे नि:संकोच अंचल कार्यालय आकर समस्याओं को कर्मियों के पास रख सकते हैं। बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि जिनकी नौकरी में पदास्थापना होती हैं उन्हें एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। यह एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि नौकरी के कार्यकाल के दरम्यान लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों व समाज के लोगों को समय नहीं दे पाते हैं, सेवानिवृत्त होने के पश्चात सभी से अच्छे तरह से मिलने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने प्रधान सहायक रघुनंदन मंडल की उज्जवल भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना करते हुए विदाई दी। इस दौरान प्रभारी अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार एवं विजय कुमार सिंहा, अंचलकर्मी मुकेश कुमार, दिलीप यादव, इफ्तेखार आलम आदि मौजूद थे।
