सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को ठाकुरगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान जिलेबियामोड़ के समीप एक बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार एक युवक को दबोचने में सफलता पाई है। दबोचे गए युवक की पहचान नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं एक का निवासी अमरजीत चौधरी के रुप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी की बाईक को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज पुलिस दोपहर को ब्लॉक रोड से जिलेबियामोड़ के बीच प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्त लगा रही थी तभी अचानक एक झोला लेकर संदिग्ध अवस्था में बाईक पर सवार जा रहे युवक को पुलिस टीम ने रोका। झोले की तलाशी लेने पर विदेशी शराब कंपनी सिग्नेचर का एक बोतल शराब बरामद हुआ। वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य नई उत्पाद, मद्द निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किशनगंज कारा भेजने की कागजी प्रक्रिया करने में लगे हुए थे।
