Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था व पावर ग्रिड निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने हेतु बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

विद्युत अवर प्रमंडल ठाकुरगंज अंर्तगत ठाकुरगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था एवं पावर ग्रिड की स्थापना को लेकर शनिवार को ऊर्जा मंत्री बिहार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र देने पहुँचे शिष्टमंडल की नेतृत्व कर रहे अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि विगत कुछ दिनों से ठाकुरगंज की ख़राब बिजली व्यवस्था को ठीक करने एवं ठाकुरगंज में पावरग्रिड स्थापित करने के संबंध में मांग पत्र ऊर्जा मंत्री बिहार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। मौके पर उपस्थित युवाओं में अमित सिन्हा, प्रशांत पटेल, अतुल सिंह , सपन भट्टाचार्य, अरविंद झा व इंद्रजीत चौधरी ने कहा कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को ठीक किया जाय। इनलोगों ने कहा कि मांग पत्र के माध्यम से ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं कि ठाकुरगंज में विगत कुछ वर्षों से पावर ग्रिड की स्थापना की बात हुई थी परंतु अभी तक नहीं हुई। जनहित में क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठाकुरगंज में पावरग्रिड की स्थापना यथाशीघ्र की जाय। पावर ग्रिड स्थापित करने हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य पुर्ण होने के बाद भी कार्य में विलंब होने से क्षेत्र के लोगों को विद्युत की नियमित आपूर्त्ति नहीं मिल पा रही है। यदि यथाशीघ्र पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू नहीं करने तथा विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था को ठीक नहीं की जाती है तो आम जनता चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

वहीं मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान भाजयुमो के पुर्व जिलाध्यक्ष अमित सिंहा, छात्र नेता प्रशांत पटेल, इंद्रजीत चौधरी, सुरज गुप्ता, पवन गुप्ता, हीरा सिंह, चंदन चौधरी, रमन चौधरी, अजय गुप्ता, विशाल देवगन, अमृत मंडल, दीपक महतो, विशाल कुमार आदि नगर के युवक शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!