बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में स्थायी एमबीबीएस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मांग को लेकर अनशन कर रहे युवाओं को ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहल कर शुक्रवार की शाम जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया। इससे पहले सिविल सर्जन किशनगंज, पीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए. के. झा, एपीएचसी पौआखाली के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अश्विनी कुमार ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों से बातचीत की, लेकिन धरने पर बैठे युवाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में लिखित आश्वासन देने की मांग पर अनशन पर डटे रहे। हालांकि शुक्रवार की शाम पहुंचे ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम की पहल पर एक बार पुनः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने तथा तत्काल समय से ही क्रियान्वयन किए जाने की बात पर अनशनकारियों ने अनशन तोड़ दिया। विदित हो कि शुक्रवार की अहले सुबह एक अनशनकारी की तबियत भी बिगड़ गई थी, जिसे अनशनस्थल पर ही प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थायी रूप से एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा ओपीडी में इलाज करने, एम्बुलेंस को तत्काल बेहतर कर सुचारू रूप से चलाने, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था शीघ्र ही कराए जाने की बात कही गई। इधर अनशनकारियों ने कहा कि उनकी मांगे फिलहाल माने जाने के बाद अनशन तोड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग यदि सेवा में सुधार नही करती है तो पुनः आंदोलन किया जाएगा। बताते चलें कि युवा संगठन के बैनर तले गुरुवार की सुबह से पौआखाली अस्पताल के सामने अनशन की शुरुआत की गई थी।