शशि कोशी रोक्का/ किशनगंज
ठाकुरगंज के नगर पंचायत में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शुरू हुई राजनीतिक थमने का नाम नहीं ले रहा है।पक्ष विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर लगातार चल रही है।सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर ठाकुरगंज का नगर पंचायत में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
पूर्व विधायक एवं नपं अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने कहा कि पूर्व विधायक ने कहा की कुछ लोग पटेल जी के व्यक्तित्व को जात में बांध कर रखना चाहते हैं। कहीं भी ऐसी बात नहीं हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान व्यक्ति थे, और मैं उन्हीं के जाति से बिलोंग करता हूं। अगर अनैतिक तरीके से अवैध तरीके से एक तरफ से कहा जाए कि जबरदस्ती किसी दूसरे की जमीन पर आप महान पुरुष का प्रतिमा स्थापित करते हैं, तो कुछ लोगों को खुशी हो सकती है। क्योंकि उनके मन की बात हो रही है। लेकिन हम उसी जाति के हैं। इसलिए हमें ज्यादा तकलीफ है। कि अवैध तरीके से इसे लगाया जा रहा है। विधिवत इसे लगाना चाहिए जाति जैसा कोई बात नहीं है। वह महापुरुष है सारे समाज सारे जातियों के लिए वे एक आदर्श पुरुष है। इसलिए कि उनका बयान निरर्थक है ऐसा उनको नहीं कहना चाहिए। वही मुख्य पार्षद द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री पटेल ने कहा कि आपके पास तो बहुत सारे जमीने हैं। विधि सम्मत तरीके से आप लगाइए आप ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए डीआरएम को एनओसी के लिए पत्र लिखे। तो फिर आपने पीडब्ल्यूडी के कार्यालय सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पत्र क्यों नहीं लिखा।आपने दोहरी नीति क्यों अपनाया।वहीं उन्होंने अंत में कहा कि मूर्ति लगना चाहिए मगर अवैध रूप से नहीं लगना चाहिए, नहीं तो आप ठाकुरगंज को अतिक्रमण मुक्त कैसे करेंगे,जो महाजाम की स्थिति नगर में लगती है।अगर उसको आप खुद ही अतिक्रमण करेंगे।तो फिर दूसरों को अतिक्रमण पर कैसे बात करेंगे।इसलिए यह सब ठीक नहीं है।मूर्ति लगनी चाहिए जो भी लगा रहे हैं लगाइए कोई दिक्कत वाली बात नहीं है हमारा सहयोग मिलेगा उनको।
बताते चलें कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के भातढाला पोखर के समीप 15 दिसंबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71 वी पुण्यतिथि के अवसर पर भातढाला पोखर के समीप सरदार पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण होना था।जिसकी तैयारी भी चल रही थी परंतु पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण कार्य पर तत्काल रूप से यह कहकर रोक लगा दिया गया कि बिना अनुमति से कार्य चल रहा था। और वह जमीन पीडब्ल्यूडी का है।जिसके कारण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया गया है।वही पीडब्ल्यूडी के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद नगर पंचायत की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।एक तरफ पक्ष के लोग विपक्ष के लोग पर आरोप लगा रहे हैं।कि विपक्ष के कहने पर कार्य पर रोक लगी है तो वहीं विपक्ष के लोग पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं।कई नेताओं ने प्रतिमा लगाने के पक्ष में अपनी बात रखी है तो कई नेताओं ने प्रतिमा लगाने का विरोध भी किया है। बरहाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा पूरा मामला पीडब्ल्यूडी पर टिकी हुई है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा क्या निर्णय दिया जाता है इसका सभी को इंतजार है।