सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत शिविर कार्यालय ठाकुरगंज- 02 के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेशरी के राजस्व ग्राम दूधमंजर, थाना संख्या-53 व 54 में किस्तवार की सूचना देने हेतु आँगनबाड़ी केंद्र आमबाड़ी एवं नया प्राथमिक विद्यालय बेलबाड़ी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उक्त ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पटेशरी की मुखिया निखत परवीन ने की। किस्तवार की सुचना देने हेतु आयोजित उक्त ग्राम सभा में सभी रैयतों को किस्तवार की जानकारी दी गई तथा अपनी भूमि के मेड़ों को दुरुस्त करने तथा किस्तवार के समय अपने भूमि के दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया।
इस दौरान विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के निदेश के आलोक में बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत भू-सर्वेक्षण कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु बिहार सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 (संशोधित अधिनियम 2017), तथा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली 2012 (संशोधित नियमावली 2019) एवं तकनीकी मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों के अंतर्गत भूस्वामियों को किस्तवार की जानकारी देना अनिवार्य है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय पटना के निदेशानुसार प्राधिकृत एरियल एजेंसी आईआईसी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से अंचल- ठाकुरगंज अंतर्गत शिविर कार्यालय संख्या- 02 के राजस्व ग्रामों में किस्तवार का काम प्रारम्भ किया जा रहा है। इस क्रम में किए जाने वाले विभिन्न कार्य जिसमें भू-खण्डों की नम्बरिंग एव सत्यापन मानचित्र का सत्यापन एवं ग्राउन्ड ट्रूथिंग का कार्य भी किया जाना है।
वहीं इस ग्राम सभा में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पिंटू कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पुष्पेंद्र कुमार सिंह, विशेष सर्वेक्षण अमीन विजय कुमार, अमित कुमार, अश्वनी चंद्र कुमार, देवानंद कुमार, नरेश कुमार मंडल, अजीत कुमार, राजीव कुमार-1, राजीव कुमार-2, राकेश रौशन, अविनाश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, शिवशंकर कुमार, संतोष कुमार, गुलशन कुमार, पंचायत पटेसरी के सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय व पोषक क्षेत्र के रैयतदार व भूस्वामी मौजुद थे।
