बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। क़ुर्लीकोर्ट थाना के एक अश्लील वीडियो वायरल मामले में फरार चल रहे प्राथमिकी आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर किशनगंज कारा भेज दिया गया है।इस बावत क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि क़ुर्लीकोर्ट थाना कांड संख्या 55/19 के प्राथमिकी आरोपी कौआभीट्टा निवासी नूर आलम (उम्र 25 वर्ष ) को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है। जो विगत उक्त मामले में करीब डेढ साल से फरार चल रहा था।सोमवार की रात्रि क़ुर्लीकोर्ट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉकडाऊन के कारण अपने घर आया हुआ है।जिसके बाद एक टीम गठित कर उसके घर में छापेमारी की गई जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को किशनगंज कारा भेजा गया है।इससे पूर्व अप्राथमिकी मुख्य आरोपी कलाम को भी गिरफ्तार किया गया था।जो अबतक जेल में हैं।उन्होने बताया वर्ष 2019 के सितम्बर माह में आरोपी के गांव की एक लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला कुर्लीकोट थाना दर्ज किया गया था।जिसके बाद कलाम की गिरफ्तारी हुई थी।लेकिन आरोपी नूर आलम के मोबाईल से ही अश्लील मैसेज व वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद आरोपी फरार हो कर दिल्ली चला गया था।सोमवार की संध्या सूचना मिली थी कि प्राथमिकी आरोपी अपने घर आया हुआ है।जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।