शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के द्वारा शराबबंदी पर दिए गए अजीबोगरीब बयान पर। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जहां तक हमारे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बयान है। जिसको मैंने भी पेपर के माध्यम से पढ़ा जो बहुत ही दुखद निंदनीय है। इस प्रकार के बयान बाजी जिसमे 1 हजार में कोई एक आदमी अगर ऐसा हो इसको लेकर के हम सारे अफसर को, सारे मंत्री को, सारे विधायकों को, सारे बिहार वासियों को यह बात हम कहे की सब शराब पीते हैं। यह तो अच्छी बात नहीं है यह तो हम लोग के समझ से पड़े की बात है, कि इतनी सुलझे हुए व्यक्ति, पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान काफी निंदनीय है।
आपको बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा एक सभा में शराबबंदी पर यह बयान दिया गया था कि। बड़े लोगों की तरह घरों में शराब पीएं, किसी को पता नहीं चलेगा। शराब पीकर रोड पर नहीं निकलें। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर अजीबो – गरीब बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को बगहा में कहा है कि बिहार में जिला पदाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक से लेकर विधायक और मंत्री तक शराब पीते हैं। उन्हें तो कोई गिरफ्तार नहीं करता मांझी ने यह भी कहा कि दवा के रूप में थोड़ी – थोड़ी शराब लेना गलत नहीं है। शराबबंदी कानून की नीति को जीतन राम मांझी ने गलत ठहरा दिया। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में बड़े – बड़े अफसरों के साथ – साथ सांसद, विधायक ठेकेदार रात 10 बजे के बाद शराब का सेवन करते हैं। इस बयान से बिहार की राजनीतिक गलियारों में फिर से उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विपक्ष के लोग लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं पक्ष भी लगातार पलटवार करने से नहीं चूक रही हैं।