बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज में देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह की 114 वीं जयंती मनाई गई। ठाकुरगंज क्लब मैदान में स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा में नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान नपं ठाकुरगंज के वार्ड पार्षद गोपीचन्द उरांव, पार्षद प्रतिनिधि परेश गणेश, खिरिश गणेश, टीडीए के निदेशक राजदीप धानुका, उमवि के प्रधानाध्यापक जहाँगीर आलम, अजय राय, सारस न्यूज़ के प्रबंधक राजीव कुमार, शाहिद आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि भगत सिंह अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। उन्होंने कम उम्र में ही देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर महान क्रांतिकारी के जीवन चरित्र के बारे में हमें अध्ययन कर उनका अनुसरण करना चाहिए।