Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शारदीय नवरात्र की शुभकामनाओं के साथ सिविल सर्जन ने जिले वासियों से की अपील, त्यौहार के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन गंभीरता से करें

Oct 6, 2021

शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पूरे देश के साथ किशनगंज जिले में भी 07 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्व- त्यौहार के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ी है। वहीं सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने भी जिले वासियों को सुखद एवं सुरक्षित त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की है। अपील में कहा गया है, कि त्यौहार की शुरुआत के साथ ही यह जरूरी है कि स्वयं तथा अपने नजदीकियों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाये और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण मास्क का नियमित उपयोग, हाथों का साबुन पानी से धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम से कम समय व्यतीत करना आदि है|
पर्व- त्यौहार अपने घरों पर मनाने की अपील कि एवं सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार पर्व- त्यौहार अपने घरों पर मनाने के लिए कहा गया है| घरों पर बड़े आयोजन नहीं करने की और अन्य जगहों पर होने वाले बड़े आयोजनों से दूर रहने की सलाह दी गयी है| साथ ही त्यौहार में घर पर आने वाले सभी लोगों द्वारा कोविड टीकाकरण कराया गया हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण आवश्यक है। मेहमानों के घर आने में उनसे कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अपील की है। वहीं सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे भ्रामक जानकारी शेयर करने से मना किया गया है। साथ हीं कहा है कि इससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर होगी।
जिलावासियों को लगातार सावधानी बरतनी होगी। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन बताते हैं कि फिलहाल टीकाकरण के जरिये या पूर्व में संक्रमित लोगों की प्रतिरोधी क्षमता अर्जित करने से ही उम्मीदें बांधी जा सकती है। जिले में अभी भी लक्ष्य के आलोक में 4 लाख लोग टीकाकरण से वंचित हैं, तथा बच्चों का भी टीकाकरण नहीं हुआ है, ऐसे में आम जिलावासियों को लगातार सावधानी बरतनी होगी। जिले की अधिकांश आबादी जब तक इस वायरस के विरुद्ध प्रतिरोधी क्षमता हासिल नहीं कर लेती तब तक हमें सावधानी बरतनी होगी। पूर्ण टीकाकरण के प्रति आम लोगों का संजीदा होना जरूरी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर के मुताबिक इस समय सबसे बड़ी जरूरत ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण की है। दशहरा, दीपावली, छठ जैसे त्यौहार अभी सामने हैं। पंचायत चुनाव को लेकर चिंताएं व्याप्त हैं। इसलिये टीकाकरण जो विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है, इसके लिये आम लोगों का उचित सहयोग भी अपेक्षित है। जिले में टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 10.98 लाख की तुलना में अब तक 6.79 लाख लोगों को टीका का पहला व 1.40 लाख लोगों को ही टीका का दूसरा डोज दे पाये हैं। वही जिले में आगामी 08, 09 एवं 11 अक्टूबर को महाभियान के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो का टीकाकरण किया जायेगा ताकि हम संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं को निर्मूल साबित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!